
10:07 PM, 24-JUL-2025 हिम उत्तराखंड न्यूज
49 विकासखंडों में पहले चरण का मतदान देर रात तक चला
उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में पहले चरण का मतदान देर रात तक चला। खबर लिखे जाने तक कई बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी थी। शाम चार बजे तक राज्य में 55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
08:25 PM, 24-JUL-2025
वोट देने के दस मिनट बाद ही हो गया निधन
रुद्रप्रयाग की जखोली ग्राम पंचायत जयंती निवासी ब्राह्मी दत्त थपलियाल का वोट देने के कुछ ही देर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।
07:58 PM, 24-JUL-2025
माणा में दिखा उत्साह
इसके विपरीत, देश के प्रथम गांव माणा के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखा गया। यहां के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग किया और सुबह से ही मतदान केंद्रों पर जुटने लगे जिससे दोपहर तक अधिकांश लोगों ने मतदान कर लिया था।
07:58 PM, 24-JUL-2025
ज्योतिर्मठ में बारिश ने धीमी की मतदान की रफ्तार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को विकासखंड ज्योतिर्मठ में दिनभर रुक-रुक कर हुई बारिश ने मतदान प्रतिशत पर असर डाला। सुबह मतदान शुरू होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई थी जो दिन भर रुक-रुक कर होती रही। जिसके चलते शाम बजे तक पूरे ब्लॉक में 49 प्रतिशत ही मतदान हो पाया। सुबह 8 बजे मतदान शुरू होने के बाद 10 बजे तक केवल चार प्रतिशत ही वोट पड़ पाए। दोपहर में मौसम थोड़ा खुलने पर मतदान प्रतिशत में उछाल आया और 12 बजे तक 29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि, बारिश फिर से शुरू होने के कारण दोपहर दो बजे तक यह आंकड़ा 35 प्रतिशत और शाम 4 बजे तक 49 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया। कई मतदाता खासकर जिन्हें लंबी दूरी पैदल तय करनी थी बारिश के कारण अपने पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंच पाए।
05:01 PM, 24-JUL-2025
ऐसे बढ़ा मतदान प्रतिशत
10 बजे तक मतदान 11.72%
12 बजे तक मतदान 27 %
2 बजे तक मतदान प्रतिशत 41.87%
4 बजे तक मतदान प्रतिशत 55.00%
04:35 PM, 24-JUL-2025
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025
-10 बजे तक मतदान 11.72%
-12 बजे तक मतदान 27 %
-2 बजे तक मतदान प्रतिशत 41.87%
03:57 PM, 24-JUL-2025
पंचायत चुनाव
चमोली में डीएम और एसएसपी ने किया बूथों का निरीक्षण – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
चमोली में डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण
चमोली में डीएम संदीप तिवारी और एसपी सर्वेश पंवार ने बूथों का निरीक्षण किया। दोनों ज्योतिर्मठ के पाखी पोलिंग बूथ पहुंचे।
03:54 PM, 24-JUL-2025
बुजुर्गों में खासा उत्साह
गढ़वाल के छह जिलों में मतदान सुबह से शांतिपूर्ण चल रहा है। इस दौरान बूथों पर भीड़ उमड़ रही है। वहीं, बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला।