
जनता जनार्दन को सादर प्रणाम
नेता नहीं बेटा बनकर काम करूंगा ,हर गरीब की आवाज बनकर न्याय दिलाने का काम करूंगा
जन सेवा ही मेरा संकल्प है विकास ही मेरा लक्ष्य आमवाला ग्रामपंचायत को विकास की ओर ले कर जाना है मोईन अली प्रधान पद प्रत्याशी का कहना है कि आज से पहले भी जनता की सेवा की है और आगे भी जनता की सेवा करते रहेंगे मैंने समाज सेवा को जीवन का लक्ष्य माना है मोईन अली कहना है कि उन्होंने हर कार्य बिना किसी पद के पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से किया और आगे ईमानदारी से काम करते रहेंगे और अगर प्रधान बन जाता हूं तो सबसे पहले शिक्षा पर काम करने की कोशिश करूंगा जो की आम वाला में एक बड़ी समस्या बनी हे। शिक्षा मेरा सबसे पहले कार्य रहेगा इसलिए मेरा लक्ष्य रहेगा कि मैं सबसे पहले शिक्षा पर कम करने की कोशिश करूंगा और दूसरी बात जो टूटी फूटी सड़के हैं उन पर काम करवाऊंगा । ग्राम पंचायत आमवाला से प्रधान पद प्रत्याशी। कर्मठ, जुझारू, संघर्षशील,व शिक्षित, ईमानदार उम्मीदवार मोईन अली
मैं लोगों के लिए 24 घंटे उपस्थित रहूंगा ताकि लोगों की सेवा कर सकूं अमीर हो या गरीब सब की बातें समझ सकूं जो काम पहले नहीं हुए उन पर मैं पूरा फोकस रखूंगा ताकि उनको पूरा करने का प्रयास कर सकूं मोईन अली का कहना है गरीब लोगों के लिए हर प्रकार की सहायता दी जाएगी और हम उम्मीद करते हैं की जनता मुझ पर विश्वास जताएगी ताकि हमें लोगों की सेवा करने का मौका मिल सके नेता नहीं, बेटा चुने। ग्राम पंचयत आम वाला से शिक्षित , कर्मठ , जुझारू, संघर्षशील, उम्मीदवार मोईन अली ।