
नेता नहीं बेटा, हर गरीब की आवाज , न्याय दिलाने वाला , ऊर्जावान, संघर्ष सील, रघुनाथ सिंह सैनी जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार , शाहपुर, कल्याणपुर विधान सभा से कर्मठ उम्मीदवार हैं इनके माध्यम से जनता की सेवा भी हुई हे। अब वहां उम्मीदवार के रूप में जनता की सेवा करना चाहते हे। अगर इंसान चाहे तो क्या नहीं कर सकता बस दिल में सेवा की भावनाएं होनी चाहिए रघुनाथ सिंह सैनी जनता की आवाज बनाना चाहते हैं। उन को जिला पचायत उम्मीदवार के रूप में भी जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है।