
आज वार्ड 92 के अंतर्गत राघव बिहार से पितांबरपुर को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित सड़क का शिलान्यास सहसपुर विधानसभा के यशस्वी विधायक श्री सहदेव सिंह पुंडीर जी के द्वारा क्षेत्र वासियों की गरिमामय उपस्थिति में हुआ, साथ ही वार्ड 92 के मेरे स्मिथनगर पार्षद कार्यालय का उद्घाटन भी माननीय विधायक जी के द्वारा किया गया, इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु और क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही,
सबका साथ सबका विकास