बयान नहीं करवाई भी होनी चाहिए नवीन जोशी प्रदेश महामंत्री कांग्रेस

बयान नहीं, कार्रवाई भी होनी चाहिए- नवीन जोशी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश वासियों से एक उत्तराखंड, एक उत्तराखंडी की भावना से काम करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की एकता को भंग करने की कोशिश करने वालों को सरकार किसी भी सूरत में माफ नहीं करेगी फिर चाहे वह मंत्री, सांसद, विधायक हों या कोई आम नागरिक हो। साथ ही उन्होंने कहा कि भड़काऊ बयानों और उत्तराखंड की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। वही मुख्यमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की बात सही है कि उत्तराखंड की अस्मिता के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता लेकिन मुख्यमंत्री को पहले अपनी ही सरकार में देखना चाहिए कि विधानसभा सत्र में क्या हुआ जिसे देखते हुए जो मंत्री खुद अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
नवीन जोशी, प्रदेश महामंत्री, कांग्रेस