उत्तराखंडदेहरादून

SSP हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में लगातार सफलताओं की ऊँचाइयाँ छूती हरिद्वार पुलिस…

संवादाता : विनय उनियाल,

SSP हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में लगातार सफलताओं की ऊँचाइयाँ छूती हरिद्वार पुलिस

वोटरों को शराब पिलाकर लुभाने का प्लान पुलिस ने किया फेल

सघन चेकिंग अभियान में हरिद्वार पुलिस के हत्थे लगा एक ट्रक(150 पेटी) शराब सहित

अलग अलग जगह से इकट्ठा कर जुटायी थी शराब की खेप

देहरादून : नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पूरे जनपद में की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना भगवानपुर पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत सियान कम्पनी के पास चैकिंग के दौरान कैन्टक आयशर से चालक विक्रम सिंह को हिरासत में लेते हुए 150 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।

बड़ी मात्रा में बरामद शराब के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 19/2025, धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई l

विवरण आरोपित-
विक्रम सिंह पुत्र प्रेमचन्द निवासी जयगढ़ थाना चौपाल शिमला हिमाचंल प्रदेश

बरामद अंग्रेजी शराब-
1. लन्दन प्राईड व्हिस्की चंडीगढ़ मार्का- 75 पेटी
2. ⁠काउन्टर गोल्ड व्हिस्की चंडीगढ़ मार्का- 75 पेटी
3. ⁠वाहन कैन्टक आयशर बिना नम्बर

Related Articles

Back to top button